माहराष्ट्र, अहमदनगर से औरंगाबाद बीफ लेकर जा रही वैन को ग्रामीणों ने घेर कर उसे आग के हवाले कर दिया। मौके पर पहंुची पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत ले लिया है। क्योंकि माहराष्ट्र में वीफ की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगा हुआ है। पुलिस का कहना है कि वैन में लगभग 100 किलोग्राम वीफ अहमदनगर से औरंगाबाद जा रहा था इसी दौरान साबखेड़ा गांव के एक सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने वैन को घेर लिया और चालक को वैन से उतार कर गाड़ी में आग लगा दी। जिससे गाड़ी जलकर पूरी तरह खाक हो गई।।।