कानपुर। राष्ट्रीय उद्योग व्यापार संगठन ने सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ भीख मांग कर अपना रोशज प्रकट किया। संगठन के अध्यक्ष डा. अभिमन्यु गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों व्यापारियों ने रिज़र्व बैंक के आसपास हाथों में कटोरा लेकर केंद्र सरकार द्वारा थोपी गयी एक्साइज़ ड्यूटी के विरोध में भीख मांगी। अभिमन्यु ने कहा कि केंद्र सरकार अपनी गलत व व्यापारी विरोधी नीतियों से कारोबारियों के हाथ में कटोरा ही थमाना चाहती है इसलिए हम ने आज विरोध स्वरुप कटोरा लेकर ही भीख मांगी क्यूंकि जो काम कल करना है तो आज ही क्यों न कर कोया जाए। अन्य व्यापारियों ने कहा कि चालीस दिनों से चली आरही सर्राफा कारोबारियों की हालत खराब है और हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि हमें निशुल्क कटोरे भिजवाए जाएँ ताकि व्यापारियों को भीख मांगने के लिए कटोरों की कमी न पड़े। अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की २०१२ में भाजपा खुद इस उत्पाद शुल्क का विरोध कर चुकी है ऐसे में उसे उत्पाद शुल्क लगाने का कोई हक़ नहीं। उन्हों ने कहा कि भाजपा का चाल चरित्र दोगला है और व्यापारी उन्हे अगले चुनाव में सबक सिखा देंगे।
