10-06-2013कानपुर:- कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आज से बढ़ाई गई बिजली की दरो के विरुद्ध बड़े चौराहे पर धरना दे कर राज्य सरकार से तत्काल बढ़ी दरो को जनहित में वापस लेने की मांग की! धरने को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेताओं ने सपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की उत्तर प्रदेश सरकार को प्रदेश की जनता के हितो से ज्यादा मुख्य मंत्री व उनकी पत्नी, पिता तथा चाचाओं के कार्य क्षेत्र के विकास की ही चिंता है ! प्रदेश के मुख्य मंत्री के रिश्तेदारों के चुनावी क्षेत्रो में 24 घंटे बिजली की सप्लाई व प्रदेश में अधाधुंध बिजली कटौती राज्य सरकार की सोच पर सवालिया निशान लगाती है! नेताओं ने आगे बोलते हुए कहा की कानपुर प्रदेश का सबसे बड़ा व सर्वाधिक राजस्व देने वाला महा नगर है मगर अफ़सोस की अखिलेश सरकार कानपुर की लगातार उपेक्षा कर रही है! संबोधन में वक्ताओं ने कहा यदि कानपुर सहित प्रदेश की बिजली व बिगड़ी कानून व्यवस्था जल्द ही ठीक न हुई तो कांग्रेस आन्दोलन पर मजबूर होगी!
