५ अप्रैल को बेकन गंज में हुई शानू बादशाह की हत्या में वांछित ५००० के इनामी शातिर अपराधी रिज़वान उर्फ़ शानू ईगल को बाबू पुरवा पुलिस ने ३०३ बोर के लोडेड कट्टे और दो ज़िंदा कारतूस के साथ कल देर रात दबोच लिया।शानू बहदशाह की निर्मम हत्या में इसका भी नाम सामने आया था। इस हत्या काण्ड में पुलिस पहले ही ५ आरोपियों को जेल भेज चुकी है जिसमे हत्या के मास्टर माइंड शब्लू ने एक चर्चित नेता के संरक्षण में थाने में सरेंडर किया था लेकिन रिज़वान उर्फ़ शानू ईगल पुलिस की गिरफ्त से बाहर था जिसे कल देर रात बाबूपुरवा के एक सुनसान इलाक़े में मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।एस एस पी शलभ माथुर ने बताया की ये एक खतरनाक क़िस्म का अपराधी है और शानू बादशाह की हत्या से कुछ दिन पूर्व ही ५ साल की जेल काट कर बाहर आया था और आते ही इस घटना को अंजाम दे दिया।गिरफ्तार अपराधी रेल बाज़ार और बाबू पुरवा इलाक़े में आतंक का पर्याय बना हुआ था।हाल ही में एस एस पी द्वारा इसे पांच हज़ार का इनामी घोषित किया गया था। रिज़वान पर बेकन गंज और रेल बाज़ार थानों में हत्या हत्या के प्रयास ,गेंगस्टर ,बलवा न अन्य अपराधिक मामलो में मुक़दमे दर्ज हैं।पुलिस कप्तान ने गिरफ्तारी करने वाले थानेदार बााबु पुरवा रामबीर सिंह और उनकी टीम को पांच हज़ार के इनाम की घोषणा की है।
