राजेश मिश्रा /लखनऊ /प्रदेश सरकार के कबिनेट मंत्री मोहम्मद आजानम खान के हिन्दू राष्ट्र का मामला संयुक्त राष्ट्र संघ ले जाने वाले बयान ने सियासी हलकों में हलचल पैदा कर दी है/उन्नाव से भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने आज़म को पाकिस्तानी करार देते हुए कहा की गौमाता की ह्त्या करने वालों से निपटने के लिए वह मरने और मारने को तैयार है जब की साध्वी प्राची ने भी आज़म को निशाने पर लेते हुए कहा की वह जिन्नाह के नक़्शे क़दम पर चल कर देश में एक और विभाजन की नीव डालने का काम कर रहे हैं जिसे देश की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करे गी/वहीँ आगरा में आगरा के सांसद व केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री राम शंकर कठेरिया का कहना है कि आज़म का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है और वह कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह जैसी हरकतें करने लगे हैं/भाजपा नेताओं के इन तीखे बयानों पर आज़म ने पलटवार करते हुए कहा की वह जाहिलों की किसी भी बात का जवाब देना उचित नहीं समझते /
समाजवादी वादी पार्टी प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस पूरे प्रकरण के लिए भाजपा व आर एस एस को आड़े हाथों लेते हुए कहा की यह लोग सामजिक सौहार्द को बिगाड़ने की साज़िश कर रहे हैं ,मुज़फ्फर नगर,कंठ,व मेरठ में भी इन्ही की साज़िश के चलते दंगे हुए और दादरी की घटना के बाद भी इन्हों ने एक बार फिर से हिन्दु और मुसलमानों के बीच नफरत की खाई पैदा करने का काम किया लेकिन इनके मंसूबे पूरे नहीं हो सके /