- लखनऊ /snn प्रदेश के कद्दावर मुस्लिम नेता व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आज़म खान ने फिल्म अभिनेता शाहरुख़ खान पर भगवा ब्रिगेड के लोगों द्वारा असहिष्णुता को लेकर किये जा रहे लगातार ज़बानी हमलों पर कड़ी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए कहा की यह दीपावली का पर्व है और लोग दिए की लौ जलाने की बजाये देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं /उन्हों ने कहा की केंद्र सरकार व भाजपा के लोग शाहरुख़ खान को पाकिस्तानी व देश द्रोही कह कर न सिर्फ उनका अपमान कर रहे हैं बल्कि उनकी पत्नी व बच्चों की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाने की घिनौनी हरकत कर रहे हैं /आज़म ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की मोदी की टीम के लोग दिलों को तोड़ने का काम कर रहे हैं जिस से देश की बुनियाद को ख़तरा पहुँच रहा है /कैबिनेट मिनिस्टर ने आगे कहा की शाहरुख़ खान भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में सम्मान की नज़रों से देखे जाते हैं और उनके बारे में ऐसे बेबुनियाद टिपण्णी विकृत मानसिकता के लोग ही कर सकते हैं जो न सिर्फ निंदनीय है बल्कि दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है /आज़म खान ने मुसलामानों का नाम लिए बगैर कहा की कमजोरों को भी सांस लेने का मौक़ा दिया जाना चाहिए/