aslam .कानपुर। बारादेवी चौराहे पर समाजसेवी संस्था पनाह के तत्वाधान में जल संरक्षण के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमे राहगीरों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।रास्ते से गुजर रही महिलाओ और पुरुष के साथ ही पुलिस वालो ने भी हस्ताक्षर कर पानी को अपव्यय न करने का संकल्प लिया। संस्था के प्रवक्ता अखिलेश सहाय ने बताया कि शहर में न जाने कितने ऐसे क्षेत्र है। जहाँ पर लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी बनती है की हम पानी को फिजूल बर्बाद न करके उसका संरक्षण करे। उन्होंने बताया की जहाँ शहर में पानी को लेकर त्राहि त्राहि मची है वहीँ दूसरी तरफ नेता विरोध प्रदर्शन के दौरान मटके फोड़ कर अपनी नेता गिरी चमकाने में जुटे है।यही मटके गरीबो को बाट कर उनका भला किया जा सकता है। गौरतलब है की गर्मी की शुरुआत से ही शहर के तकरीबन २० लाख लोग पानी के आभाव में जी रहे है। जिसको लेकर हर रोज विरोध प्रदर्शन और जलनिगम का घेराव भी हो रहा लेकिन विभाग समस्या को दूर करने में असफल नजर आ रहा है। हस्ताक्षर अभियान में संस्था प्रबंधक निशांत मिश्रा अध्यक्ष समीर शुक्ला प्रतीक श्रीवास्तव अजय शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
