कानपुर। पुलिस कितनी भी हाईटेक हो चोर उससे एक कदम आगे ही रहने की कोशिश करते हैं और ऐसी वारदातों को अंजाम दे डालते हैं जो शायद ही किसी के ज़हन में आये। ऐसे ही एक शातिर ऑटो चोर को बर्रा पुलिस ने पकड़ा जो कानपुर से ८० किलोमीटर दूर लखनऊ से ऑटो चराकर कानपुर लाता था और नम्बर प्लेट बदल कर रात में सवारी ढो कर पैसे कमाता था। एसपी साउथ अतुल कुमार ने बताया कि बर्रा पुलिस ने खाडेपुर तिराहे के पास एक ऑटो को देख कर रोका और पूछताछ की तो वह घबरा गया कागज़ दिखाने के नाम पर उसकी बॉडीलैंग्वेज संदिग्ध लगी तो कड़ाई से पूछताछ में ऑटो चोरी का निकला।चोर ने बताया कि वह ट्रेन से लखनऊ जाता था और और रात के सन्नाटे में खड़े ऐसे ऑटो चालकों की रेकी करता था जो बेहद नशे में चूर होते थे। दो महीने पहले उसने लखनऊ के एक ऑटो स्टैंड पर नशे में धुत ड्राइवर को देखा जो अपनी गाडी की सीट पर पड़ा हुआ था उसे धक्का देकर गाडी से फेंका और ऑटो को चला कर कानपुर ले आया और यहां नम्बर बदल कर सवारी ढोने लगा।पुलिस इसके आपराधिक रेकार्ड को खंगाल रही है और अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है।
