कानपुर। पनकी थाना पुलिस ने मोटर साइकल चुराने वाले गिरोह का पर्दा फाश करते हुए ३ लोगों को चोरी की हुई १२ मोटर साइकलों के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में दो महोबा और एक हमीरपुर जनपद का निवासी है। यह गैंग काफी समय से कानपुर में रह कर दो पहिया वाहन चुराने का काम कर रहा था। इनके क़ब्ज़े से बरामद सभी बाइक्स बिलकुल नई हैं या कुछ दिनों की चली हुई हैं। इस गैंग का लीडर सुशील सिंह उर्फ़ छुटकू है जो मास्टर की से किसी भी गाडी का लाक खोलने में माहिर है। पुलिस इनसे पूछताछ कर गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी ले रही है। पुलिस अधीक्षक पक्षिम क्षेत्र ने बतया कि चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकल पर सवार तीन लोगों को रोका तो वह भागने लगे पीछा करके पकड़ा गया तो उन्हों ने कागज़ घर पर होने की बात कहकर बचने की कोशिश की।पकडे गए लोगों की बाड़ी लैंग्वेज संदिग्ध लगने से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो चोरों ने कुबूला की यह बाइक चोरी की है ज़्यादा पूछताछ में इस गैंग ने १२ मोटर साइकलें बरामद कराईं।
