नौबस्ता पुलिस ने आज एक अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह का भांडा फोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया और उनके क़ब्ज़े से १० दो पहिया वाहन बरामद किये।पकडे गए अभियुक्त इक़बाल निवासी उनाव जिला ,रमाशंकर उर्फ़ नेता निवासी कानपुर और मुजीब निवासी उन्नाव जिला काफी समय से कानपुर और आस पास के जनपदों से नई गाड़ियां चुराकर बड़ी सफाई से जाली कागज़ात के सहारे लोगों को बेच दिया करते थे।कानपुर एस एस पी शलभ माथुर ने बताया की ये सभी चोर गाड़ियां चुराकर तुरंत नंबर प्लेट बदल देते थे और कल्याणपुर निवासी अमित सिंह से फ़र्ज़ी रजिस्ट्रेशन पेपर तयार करा के अन्य जनपदों में गाड़ियां बेच कर मोटी रक़म कम रहे थे।पुलिस पूछताछ में इस गैंग के सदस्यों की जानकारी जुटा रही है।
