कल्यानपुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात मोटर साइकले बरामद की हैं जिन में से एक ६ बाइक्स चालु हालत में हैं जब की एक मोटर साइकल के पूरे पार्ट्स व इंजन मिला है.आज तडके मुखबिर की सूचना पर बर्सायेतपुर की झाड़ियों में छिपे तीन वाहन चोरों को पुलिस ने पकड़ लिया इनकी निशानदेही पर आधा दर्जन मोटर साइकले बरामद हुई जो हाल ही में चोरी की गयीं थी .सभी बरामद हुई गाड़ियां अच्छी हालात में हैं जिन में एक तो बिलकुल नई है जिस की नम्बर प्लेट पर नम्बर तक नहीं लिखा है.पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया की चोरों में एक कानपुर नगर व दो लोग कानपुर देहात के रहने वाले हैं .इनसे पूछ ताछ की जा रही है जिस में गैंग के सभी सदस्यों का खुलासा होने की उम्मीद है और अन्य गाड़ियां भी बरामद हो सकती हैं .पुलिस ने सभी को वाहन चोरी के इलज़ाम में जेल भेज दिया है .
Ham tahe dil se apni kanpur ki polic ka shukriya ada karte hai ki unhone 1badi jimme dari ka kam kiya hai ham unka shukriya ada karte haie