कानपुर। 30 मार्च वाहन चोरों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत नवाबगंज पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह के एक सदस्य को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के निशानदेही पर अमरुद मंडी से तीन चोरी की बाइक बरामद की है। स्वरुपनगर सीओ कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए सीओ आतिश कुमार ने बताया कि एसएसपी शलभ माथुरद्वारा शहर में अपराधिक घटनाओं को रोकने व अपराधियों की धरपक्कड़ के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसे के चलते बीतीरात नवाबगंज थानाध्यक्ष उदय प्रताप अपने हमराहपुलिसकर्मियों के साथ पहलवानपुरवा तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान हरबंश मोहाल थाना निवासी विक्की वर्मा उर्फ राजू उर्फ दिलीप वर्मा को चोरी की बाइक के साथगिरफ्तार कर थाने ले आये। सख्ती से पूछतांछ पर अभियुक्त ने अपना गुनाह कबूल कर बताया कि वह शातिर वाहन चोर है अपने दोस्त पूतू वर्मा व अन्य साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजामदेते हैं। इन चोरी की बाइकों को वाहन स्टैण्ड पर खड़ा करते है और ग्राहक मिलते ही बाइक का नंबर प्लेट बदल कर उचित दाम पर बेचने का काम करते है। सीओ ने बताया कि इन अभियुक्तों के कब्जेसे चोरी की चार बाइक बरामद हुई है। उन्होंने ने बताया कि अभियुक्त को जेल भेते हुए फरार अभियुक्त पूतू वर्मा की तलाश के लिए टीम को लगा दिया गया है।
