09-06-2013,कानपुर :- दादा नगर ओवर ब्रिज बनने में देर तो हुई है लेकिन अब अगस्त से लोग इस पर फर्राटा भर सकेंगे ! शनिवार को निर्माणाधीन ओवेरब्रिज का निरीक्षण और सेतु निगम के अधिकारियों से वार्ता के बाद यह बात केन्द्रीय कोयला मंत्री श्री प्रकाश जैसवाल ने पत्रकारों से कही ! निरीक्षण के दौरान मंत्री ने सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक वेदप्रकाश से कहा ककी हालात देख कर तो नहीं लगता जी ओवेरब्रिज का निर्माण 30 जून तक पूरा हो सकेगा ! उन्होंने कहा की इसे हर हाल में 31 जुलाई तक पूरा करे ! पुल का निर्माण होने के बाद लोग इस पर फर्राटा भर सकेंगे ! मंत्री ने कहा की शहर के और पुलों की NOC हमें इसी महीने मिल जाएगी और जल्द से जल्द पुल तैयार किया जायेगा !
