14-06-2013, एप्पल ने अभी कुछ दिन पहले ही अपनी सालाना डेवलेपर कॉन्फ्रेंस में ऑपरेटिंग सिस्टम IOS7 का ऐलान किया था, लेकिन अब खबर है कि यह अमेरिकी कंपनी सितंबर तक सस्ता iPhone 5 बाजार में उतार सकती है. iPhone 5 के इस सस्ते वर्जन को iPhone Mini नाम दिया गया है. कयास लगाए जा रहे हैं कि iPhone के इस नए हैंडसेट की बॉडी प्लास्टिक की होगी ताकि इसकी कीमत कम रखी जा सके. यह फोन पांच रंगों- व्हाइट, ब्लैक, पिंक और ब्ल्यू शेड्स में आएगा.CNET के मुताबिक iPhone Mini की कीमत 99 डॉलर यानी कि लगभग 5725.18 रुपये होगी, जबकि दूसरे बता रहे हैं कि इसके दाम 400 डॉलर (22872 रुपये) तक हो सकते हैं. दरअसल, iPhone 5 एप्पल के लैपटॉप की तरह ग्लास और एल्युमिनियम से बना है. इस वजह से फोन तो काफी मजबूत बन गया, लेकिन इससे उसकी कीमत काफी बढ़ गई. लेकिनiPhone Mini में सैमसंग की तरह प्लास्टिक केस के साथ ग्लास फ्रंट होगा.हालांकि iPhone Mini को लेकर अभी सब अफवाह ही है, लेकिन एशिया में कंपनी की सप्लाई चेन के सूत्र के हवाले से खबर है कि यह फोन सितंबर में लॉन्च हो जाएगा. खैर जो भी हो, अगर एप्पल ने iPhone Mini लॉन्च कर दिया तो ग्राहकों की बल्ले-बल्ले होना तय है, लेकिन बाकी फोन निर्माता कंपनियों को जोर का झटका जोर से ही लगेगा!
