kanpur.21.04.2015 २५ लाख की आबादी वाले कानपूर दक्षिण में चिकित्सा सुविधाएं सरकार बिलकुल नहीं दे रही है। इसी अश्या का ज्ञापन आज अपना दल ने जिलाधिकारी को सौंपा जिसमे जागेश्वर अस्पताल की बदहाली का ज़िक्र किया गया है। अपना दल ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है की जागेश्वर अस्पताल में चिकित्सा सेवाएं पूर्व की भाँती सुनिश्चित की जाएँ। अस्पताल में क़ाबिल डाक्टरों और नर्सिंग स्टाफ की तैनाती की जाये। साथ ही जर जर हो चुकी ईमारत की मरम्मत कर के मरीज़ों के रहने लायक बनाया जाए। इमरजेंसी सेवाएं और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की जाए ताके दक्षिण कानपूर में रहने वालों को तत्काल चिकित्सीय सुविधाएं मिल सकें।
