कानपुर। राशन कार्ड बनाने में धांधली के विरोध में अपनादल कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष जयशंकर कसेरा के नेतृत्व में जिला आपूर्ती कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अधिकारी को पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शिकायत करते हुए लिखा गया है कि राशनिंग विभाग के अधिकारियों एवं वितरकों द्वारा की की बार फ़ार्म भरवाने के बावजूद राशन कार्ड नहीं बनाये गए। सही तरह से फार्म भरने के बावजूद हज़ारों लोगों के नाम सूची में नहीं चढ़े जिस से लोग परेशान और आक्रोशित हैं। कहा गया की जो राशन कार्ड बने भी हैं उनमे त्रुटियाँ हैं और लोगों के यूनिट पूरी तरह नहीं चढ़े। नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि गरीबी रेखा के नीचे वाले पात्र लोगों का कार्ड न बना कर अपात्रों के कार्ड बना दिए गए जिसकी जाँच करा कर दोषी अधिकारीयों व कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाये। यह भी आरोप है कि कोटेदार नियमित दूकान न खोल कर महीने में एक या दो दिन राशन वितरण का ड्रामा करते हैं और लोगों का हक़ मार कर मिटटी का तेल ब्लैक कर देते हैं। शीघ्र कार्रवाई न होने पर अपनादल ने बड़े प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
