कानपुर/ पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन डा. ए पी जे अब्दुल कलाम के ८४ वें जन्म दिवस पर आज महानगर के लोगों ने उन्हें याद कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पर प्रकाश डालते हुए कहा की वह एक अभूतपूर्व राष्ट्रपति के रूप में अपनी पहचान बनाने में सफल रहे /उनके जन्म दिवस पर आज शहर के विभिन हिस्सों में अनेक कार्यक्रम आयोहित किये गए /दयानन्द गर्ल्स अन्तर कालेज के जंतु विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन SMSRD के पूर्व निदेशक अरविन्द सक्सेना ने का;लम साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर किया /उन्हों ने अपने संबोधन में कहा की एक साधारण से परिवार में पैदा होकर देश के सर्वोच्च पद पर आसीन होने का गौरव पटापट करने वाले कलाम साहब ने अपने जीवन में कई उतार चढाव देखे जिनसे सीख लेते हुए उन्हों ने मिसाइल मैन की उपाधि हासिल करने में सफलता प्राप्त की ,सक्सेना ने कहा की कलाम साहब का कहना था की एक जीत प्राप्त होने के बाद शांत नहीं बैठना चाहिए बल्कि अगली जीत के लिए प्रयास प्ररम्भ कर देने चाहिए वरना लोग कहें गे की पहली जीत भाग्य से प्राप्त हुई है ,मनुष्य को यदि कठिनाइयां न मिलें तो उसे जीत की ख़ुशी का एहसास नहीं होता /
इसी तरह अखिल भात्रिय हिन्दू मुस्लिम एकता समिति के कार्यकर्ताओं ने शिक्षक पार्क में उपवास पर बैठ कर इस महान वैज्ञानिक को याद करते हुए प्रदेश सरकार से नाना राव पार्क में कलाम साहब का स्मारक बनाये जाने की मांग की ,कार्यक्रम की अगुवाई मो.रियाज़ ,व दिलप बागी ने की