रामपुर- snn प्रदेश सरकार के कददावर मुस्लिम नेता व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद आजम खां ने एक बार फिर से संघ को निशाने पर रखकर कंेद्र सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा कि बिहार के चुनाव परिणामों में मोदी के 17 माह के कार्यकाल में किए गए कार्यों की पोल खालने का काम किया है। उन्होंने बिहार में महागठबंधन की जीत को माहत्मा गांधी की सच्चाई की जीत बताते हुए कहा कि यह न सिर्फ भाजपा विरोधियांे की जीत है बल्कि देश के बुद्विजीवियों वैज्ञानिकों व कलाकारों की जीत है। आजम खां ने कहा कि चुनाव परिणामों के दौरान जो प्रारभिक रूझान देखने को मिले वह सटटेबाजी का नतीजा था। उन्होंने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर के मार्च को गैर वाजिब बताते हुए कहा कि कलाकार को सिर्फ अपनी कला से मतलब रखना चाहिए उन्हे साहित्यकारों की चिन्ता में अपना समय जाया करना कतई जायज नहीं है। उन्होंने कहा कि अनुपम खेर की यह दिलस्पी केंद्र सरकार में अपना राजनैतिक आधार बढ़ाने की दिशा में उठाया गया चापलूसी भरा कदम है। जिसे देश की जनता भलीभांति जानती है। और खेर को वापस मुम्बई लौट कर नाचने गाने का काम करना चाहिए बुद्विजीवियों की चिन्ता करना वह छोड़ दे। क्योंकि वह अपनी बात को हर फोरम पर ले जाने के लिए खुद ही सक्षम है।