;;;योग विरोधी देश द्रोही ;;;भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्राची की इस टिपण्णी से नाराज़ समाजवादी मजदूर सभा ने आज उनका पुतला नवीन मार्किट के पास कारसेट चौराहे पर फूंका .दोपहर हुए इस प्रदर्शन में मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा की भाजपा के कई सांसद और नेता आये दिन प्रदेश के कबिनेट मंत्री आज़म खान और मुसलमानों को निशाना बना कर उलटे सीधे ब्यान दे रहे हैं जिस की निंदा करने के बजाये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ख़ामोशी अख्तियार किये हैं .समाजवादी मजदूर सभा के नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा की इस तरह की ब्यान बाज़ी नहीं रुकी तो समाजवादी मजदूर सभा आन्दोलन तेज़ कर दे गी .इस अवसर पर कई पार्टी कार्यकर्ता मोजूद थे .