इटावा /जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में भाजपा व बसपा सहित सभी प्रत्याशियों के बैकफुट पर आजाने के चलते सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के भतीजे अंशुल यादव का सैफई२ से विर्विरोध विर्वाचित होना लगभग तय हो चुका है /अंशुल मुलायम सिंह यादव के भाई राम पाल सिंह के पुत्र हैं और पूर्व में इनकी मां प्रभावती यादव भी जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैं /कानपुर मंडल का यह पहला पंचायत क्षेत्र है जहाँ से किसी प्रत्याशी को निर्विरोध निर्वाचित किया जाए गा /