इटावा/समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के परिवार से अब ११वे सदस्य के रूप में अंशुल यादव ने राजनीति के मैदान में दस्तक देते हुए जिला पंचायत सदस्य के चुनाव से अपने राजनैतिक कैरियर की शुरुआत की घोषणा की है /वह अपनी मां जिला पंचायत अध्यक्ष प्रेम लता यादव के स्थान पर सैफई 2nd वार्ड से अपना नामांकन दाखिल करें गे /अंशुल यादव सपा मुखिया के अनुज राज पाल सिंह यादव के बेटे हैं /एमबीए होने के बावजूद उनकी रूचि राजनीती की ओर रही है /इस बार उनका नाम जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए चला लेकिन घोषणा नहीं की गयी थी यहाँ तक की समर्थित प्रत्याशियों की सूची में भी उनका नाम शामिल नहीं था /लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव ने जब जिले में पंचायत चुनाव की समीक्षा की तो सूची में शामिल सभी प्रत्याशियों को दरकिनार करते हुए अंशुल को चुनाव मैदान में उतरने के लिए हरी झंडी देदी /