abu obaida .कानपुर.रमजान में बिजली पानी के संकट से जूझ रहे मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए अंजुमन अल फलाह मुस्लिमीन का एक प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष मोहम्मद इमरान की अगुवाई में जिलाधिकारी से मिला .जिलाधिकारी रोशन जैकब को संबोधित पत्र में बेकन गंज, चमनगंज, तलाक़ मोहाल , कुलीबाजार आदि इलाकों की घनी आबादी में आये दिन बिजली संकट की शिकायत की गई है ,जिलाधिकारी को अवगत कराया गया की इन बस्तियों में लाखों रोज़ेदार रहते हैं जिन्हें सारा दिन बिजली नहीं मिलती अगर मिलती भी है तो स्थानीय फाल्ट से संकट खडा हो जाता है जिस से रेज़ेदारों को पानी नहीं मिलता और उन्हें इबादत में दिक्क़त होती है .इस अवसर पर मोहम्मद इमरान ने कहा की यूं तो पूरे शहर में बिजली का संकट है मगर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में ये कुछ ज्यादा है ,उन्हों ने कहा की रोजा इफ्तार से ठीक पहले बिजली ज़रूर कट होती है जिस के चलते रोज़ा रखने वाले गर्मी में तड़प उठते हैं .जिलाधिकारी ने अंजुमन अल फलाह मुस्लिमीन की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए तुरंत केस्को एमडी से फ़ोन पर बात की केस्को की तरफ से आश्वासन दिया गया की इन शिकायतों को ध्यान में रख कर स्थानीय फाल्टों को जल्द से जल्द ठीक कराया जाये गा .इमरान ने कहा की जिलाधिकारी को दिए ज्ञापन का नतीजा है आज ज्यादातर मुस्लिम इलाकों में बिजली कम से कम गयी .इस अवसर पर मोहम्मद इरफ़ान,अखलाक अहमद ,अफज़ल असलम ,मोहम्मद वसीम,रिजवान हामिद,मोहम्मद अनवर,इरशाद चाँद आदि मौजूद थे .
