ग्रेटर नॉएडा /दादरी के बिसेहरा गाँव में उन्मादी भीड़ द्वारा बीते सोमवार को गाँव के ही अखलाक की ह्त्या के बाद से लगातार टीवी चैनलों पर खबरों का प्रसारण कर रहे पत्रकारों पर आज गाँव वालों का गुस्सा भड़क उठा और देखते ही देखते उन्हों ने कई चैनलों की ओ बी वें और गाड़ियों पर पथराव कर कर उन्हें छाती ग्रस्त कर दिया /पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों द्वारा पत्रकारों के साथ हुई इस घटना में अनेक पत्रकार चुटहिल भी हो गए /ग्रामीणों का आरोप है की टीवी चैनल एक हादसे को सांप्रदायिक रूप देने में जुटे हुए हैं जिस से गाँव की छवि खराब हो रही है ,उनका यह भी कहना है की अखलाक पर जिन लोगों ने हमला किया है पुलिस उन्हें पकड कर जेल भेजे इस से गाँव वालों को कोई आपत्ति नहीं है ,लेकिन चैनेल के लोग चाँद लोगों की साज़िश में समूचे गाँव की संलिप्तता दिखा कर यहाँ के अमन चैन को खराब कर रहे हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाये गा /बाद में पुलिस के आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत किया और पत्रकारों से अपनी ओ बी वैन हटाने की हिदायत दी /