लखनऊ/snn अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय के उपकुलपति रिटायर्ड मेजर ज़मीरुद्दीन शाह ने लखनऊ में ए एम् यू ओल्ड बॉयज ऐसोसिएशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की औरतों को गुलाम बना कर रखने की वजह से ही देश का मुसलमान विकास की दौड़ से काफी पीछे रह गया है /उन्हों ने कहा की तुर्की और ईरान के अलावा सभी देशों के मुसलमान औरतों को गुलामी की जंजीर से जकड़े रखना चाहते हैं और यही उनके पिछड़ने का बहुत बड़ा कारण है /शाह ने कहा की शिक्षा ही किसी समाज को सभ्यता का पाठ पढ़ाती है और मुसलमानों ने खुद को शिक्षा से हमेशा दूर रखने की कोशिश की /उपकुलपति ने यह भी कहा की उन्हों ने भी अपनी पढ़ाई मदरसे से प्रारम्भ की और इस मुकाम तक पहुचे /शाह ने एक बार फिर से मुसलामानों को आगाह करते हुए कहा की दुनिया के प्रगतिशील देशों के साथ अगर बराबरी का दर्जा पाना चाहते हैं तो वे औरतों को गुलामी की जंजीरों से मुक्त करें और बच्चों में शिक्षा के संस्कार प्रतिस्थापित करें /