लखनऊ /snn मुज़फ्फर नगर,मेरठ व दादरी काण्ड को लेकर अपने बयानों से विवादों में घिरे पक्शिम उत्तरप्रदेश के भाजपा नेताओं को कल दिल्ली में तलब कर पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष अमित शाह ने न सिर्फ उनकी जम कर क्लास ली बल्कि भविष्य में ऐसे बयानों से खुद को दूर रझने की हिदायत भी दी /केन्द्रीय नेतृत्व के हाथों बुरी तरह डांटे गए भाजपा नेताओं को नए काम पर लगा दिया गया है /पक्षिम यूपी में वर्तमान में किसानो के संगठनों द्वारा गन्ने के समर्थन मूल की कीमत ३५० रूपये प्रति क्विंटल किये जाने की माग को लेकर काफी दिनों से आन्दोलन चल रहा है भाजपा के किसान मोर्चे के राष्ट्रिय अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर ने आज यह जानकारी देते हुए कहा कि बीजेपी के लोग किसानों की इस ज्वलंत समस्या को लेकर समाजवादी पार्टी की सरकार को सड़कों से लेकर विधान सभा तक घरने का काम करें गे तोमर ने कहा की अखिलेश सरकार को सत्ता में आसीन हुए तीन साल से अधिक समय हो गया है लेकिन गन्ने के समर्थन मूल्य में एक भी पैसे की बढौतरी नहीं की गयी है उन्हों ने आगे कहा की पक्षिम उत्तरप्रदेश के सभी भाजपा नेता किसानों के बीच जाकर उनके आन्दोलन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए जी जान से जुट जाएँ / तोमर ने यह भी कहा कि तहसील से लेकर जिला मुख्यालय से प्रारंभ होने वाल्रे किसानो के इस आन्दोलन का समापन विधान सभा घेराव के साथ ही खत्म होगा /