शाहरुख खान और अजय देवगन तो सिगरेट स्मोकिंग के लिए जाने जाते हैं मसहूर है वो इसके बिना नहीं रह सकते। शाहरुख खान तो सीधे कहते हैं कि उन्होंने कोशिश की और सिगरेट पीना छोड़ा भी लेकिन वापस स्मोकिंग के आदी हो गए। कुछ ऐसा ही आमिर खान के साथ भी हो गया। अच्छा खासा आमिर एक साल पहले सिगरेट की लत छोड़ चुके हैं।दरअसल बात ये है कि जैसे जैसे दंगल की रिलीज डेट पास आ रही है वैसे वैसे आमिर खान की नर्वसनेस बढ़ रही है।आमिर खान को रातों को नींद भी नहीं आती है और इसलिए वो सिगरेट पीना फिर से शुरू कर चुके हैँ। वैसे कई मीडिया रिर्पोर्ट की माने तो आमिर खान तलाश के समय से ही जब भी उनकी फिल्म रिलीज होने वाली होती है वो नर्वसनेस में स्मोकिंग शुरू करते हैं और फिर फिल्म की रिलीज के बाद बंद कर देते हैं।
दंगल रिलीज होने में अब ज्यादा समय नहीं बाकि है और ऐसे में आमिर खान की धीरे धीरे भले नर्वसनेस बढ़ती जाए लेकिन सच्चाई यही है कि उन्हें दंगल के लिए डरने की जरुरत नहीं है क्योंकि पहले ही लोगों को फिल्म के कॉन्सेप्ट से लेकर ट्रेलर और गाना तक काफी पसंद आ चुका है।a