कानपुर- snn खाड़ेपुर स्थित अम्बेडकर पार्क में दंबगों द्वारा जबरन पुलिस के संरक्षण में कराए जा रहे देवी जागरण को लेकर आज बौद्व सत्य जनजाग्रति समिति के कार्यकर्ताओं ने नानाराव पार्क स्थित अम्बेडकर प्रतिमा पर धरने पर बैठकर अपने गुस्से का इजहार किया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष छोटे लाल गौतम ने कहा कि समाज वादी पार्टी से जुड़े यह दंबंग पार्क में जबरन कब्जा करने की कोशिश कर रहे है। और देवी जागरण के नाम पर वह इस साजिश को अंजाम देने में लगे है। उन्होंने जिला प्रशासन से अविलंब इन दंबंगों को गिरफ्तार कर कार्यक्रम में रोक लगाने की मांग की।