वाराणसी / snn आज़म की बेरुखी के चलते समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ लोक मंच के माध्यम से पिछले विधान सभा चुनाव में अपनी खुद की पार्टी की करारी पराजय के बाद ख़ामोशी के बियाबान जंगलों में भटक रहे अमर सिंह के समाजवादी पार्टी में फिर से आने के संकेत पिछले कुछ दिनों पहले सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव व शिवपाल सिंह यादव की मुलाक़ात के बाद से मिलने शुरू हो गए थे लेकिन अभी तक उनकी घर वापसी को लेकर किसी भी स्तर से हरी झंडी न मिलने की वजह से वह राजनितिक रूप से ख़ामोशी अख्तियार किये बैठे थे लेकिन आज विध्यांचल देवी मन्दिर में दर्शन के बाद पत्रकारों से जब रुन्बरू हुए तो आज़म का नाम आते ही आखिर उनके अंदर छिपी पीड़ा ने उनका मुंह खुलवा ही दिया और बोले की आज़म से हमें दर लगता है क्यूंकि एक बार उनके खिलाफ बोल कर पार्टी से बाहर निकाला जा चुका हूँ और अगर दुबारा कुछ बोला तो पता नहीं आज़म क्या करवा दें /अमर ने आज़म पर तंज़ कसते हुए कहा की उन्हों ने समाजवादी पार्टी को कुछ तथाकथित लोगों के हाथों में गिरवी रख छोड़ा है और सपा मुखिया जान बूझ कर इस बात को नज़र अंदाज़ कर रहे हैं /अमर सिंह ने आज़म के हिन्दू राष्ट्र के एजेंडे को संयुक्त राष्ट्र संघ लेजाने सम्बन्धी पात्र पर पूछे गए सवालों के जवाब में कहा की आज़म एक बार तो अमेरिका के एयरपोर्ट पर अपनी अमर्यादित तलाशी से फजीहत करा चुके हैं लगता है उन्हों ने इस घटना से सीख नहीं ली और संयुक्त राष्ट्र संघ का दरवाज़ा खटखटाया जिसका मुख्यालय अमेरिका में है ,क्या आज़म फिर से उसी दौर से गुज़रना चाहते हैं ?