इलाहबाद / इलाहबाद विश्वविद्यालय
छात्र
संघ अध्यक्ष पद पर ८८ साल बाद किसी महिला प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर एक नया इतिहास गढ़ने का काम किया है /ऋचा सिंह नाम की यह छात्रा मात्र ११ मतों से विजयी हुई है जब की महामंत्री पद के लिए गोलू सिंह निर्वाचित हुए /रिचा सिंह को समाजवादी छात्र सभा का समर्थन प्राप्त था / इसके पूर्व आज़ादी से पहले १९२७ में श्याम कुमारी नेहरु जिनका तालुक पंडित नेहरु परिवार से था वह इस पद पर निर्वाचित हुई थीं/ऋचा की जीत से इलाहाबाद विश्वविद्यालय में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा और छात्राएं काफी उत्साहित नज़र आयीं/अपनी जीत से उत्साहित ऋचा सिंह का कहना है की वह छात्र हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहें गी और उनकी न्यायोचित मांगों के लिए संघर्ष भी करती रहें गी /उन्हों ने अपनी जीत का श्रेय छात्र छात्राओं की तेम को दिया जिनकी
मेहनत
के चलते वह आज इस मुकाम तक पहुच सकीं /