कानपुर। समाजवादी पार्टी की सरकार में पिछले चार सालों में प्रदेश में गुंडों का आतंक है। महिलाओं की इज़्ज़त लुट रही है हर तरफ लूटमार और हत्याओं का बाज़ार गर्म है। बैंक लूट रहे हैं पुलिस मारी जारही है और समाजवादी सरकार के चापलूस कार्यकर्ता उत्तरप्रदेश में घूम घूम कर खुशियाँ मना रहे हैं। यह बातें भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नवीन मार्किट में हुई एक सभा में नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी ने कहीं। उन्हों ने कहा कि अखिलेश सरकार हर मोर्चे पर असफल साबित हुई है।यह प्रदेश की पहली ऐसी सरकार है जिसमे पुलिस का इक़बाल पूरी तरह समाप्त हो चुका है और मामूली गुंडे पुलिस के अधिकारीयों और कर्मचारियों की हत्या पर ह्त्या किये जारहे हैं। मैथानी ने कहा कि प्रदेश में सूखे का संकट था और है किसान फसलें बर्बाद होने पर आत्महत्याएं कर रहे थे और सैफई में अरबों रूपये खर्च कर चार्टर्ड प्लेन से नाचने गाने वाले आकर ठुमके लगा रहे थे। एक वक्ता ने अखिलेश की तुलना नीरू से करते हुए कहा कि किसानो की आत्महत्याओं के दौर में सैफई जश्न में डूबा था जबकि किसानो की चिताएं जल रही थीं।
