kanpur.21.04.2015.अखिल भारतीय अल्पसंख्यक बोर्ड ने आज जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री,एवं उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उपरोक्त भारत के सभी शीर्ष पदों को सम्बोधित करते हुए मांग की गई है की भारत में अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की जाये। ज्ञापन में मांग की गई की अल्पसंख्यक समुदाय को साज़िश के तहत प्रताड़ित करना ,धार्मिकस्थलों को निशाना बनाना उनमे तोड़फोड़ वोट देने से वंचित करने जैसी मांग करने वालों को तुरत चिन्हित करके जेल भेजा जये. ज्ञापन में साफ़ तौर पर आगरा के सेंट मेरी चर्च पर हाल ही में की गई तोड़फोड़ का ज़िक्र किया गया है. बोर्ड के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया की ये मनुवादी ताक़तें देश में अपना क़ानून चलाना चाहती हैं जिसकी ताज़ा मिसाल राजिस्थान हाईकोर्ट के बाहर मनु की मूर्ति स्थापना है. इतना ही नहीं ज्ञापन में कहा गया है की इन सभी घटनाओं से अल्पसंख्यक समुदाय अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है अतः पूरे देश में अल्पसंख्यकों ख़ास तौर पर मुस्लिम ईसाई और सिख धर्म के पूजास्थलों की सुरक्षा का कड़ा प्रबंध किया जाये। अवसर पर हाजी अब्दुल कुदुस,धनि राव बौद्ध ,पास्टर सर्जील सरदार जीतू सिंह थे.abu obaida 9838033331
