abu obaida अखिल भारतीय अल्प संख्यक बोर्ड की एक बैठक परेड स्थित होटल में हुई। बैठक में अल्पसंख्यक समुदाय ख़ास कर मुस्लिम और ईसाई समाज के साथ हो रहे कथित अराजक संगठनो द्वारा उत्पीड़न पर चर्चा की गई। इस अवसर पर बोर्ड के चीफ पैट्रन क़ाज़ी मंज़ूर अहमद मज़ाहिरी ने अध्यक्षता की। संचालन चौधरी जियाउल इस्लाम ने किया। अखिल भारतीय अल्प संख्यक बोर्ड के कन्वीनर जियाउल इस्लाम ने अपने सम्बोधन में कहा की आज भारत में धर्म निर्पेक्ष संगठनों को मज़बूत करने की ज़रुरत है। सभी को एक प्लेटफॉर्म पर आना होगा ताकि हिन्दुस्तान में धर्म के नाम पर खून खराबा न हो सके। सभा में तय किया गया की जल्द ही बोर्ड की ओर से एक प्रतिनिधि मंडल आगरा के उस चर्च में जा कर जांच करे ग जिसमे पिछले दिनों कथित हिन्दू संगठनों ने हमला कर तोड़ फोड़ की थी। बोर्ड जल्द ही कानपुर में अल्पसंख्यकों की एक विशाल जन सभा का आयोजन करे गा।
