snn बिहार भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार के लिए इनदिनों फिल्म अभिनेता अजय देवगन बिहार के चुनावी दौरे पर है। उकनी एक झलक पाने के लिए बिहार के लोगों का जुनून इस हद तक सवार है कि वह इसके लिए लाठियों की भी परवाह नहीं कर रहे है। बिहार शरीफ में भाजपा प्रत्याशी डाॅ सुनील के पक्ष में आयोजित एक जनसभा के दौरान अजय देवगन के आगमन की खबर से भारी जन सैलाब कुछ इस तरह उमड़ा कि उसे नियत्रिंत करने के लिए पुलिस को कई बार लाठियां बरसानी पड़ी। जबकि इस दौरान अजय देवगन वहां पहंुच भी नहीं पाये थे। जैसे ही उनका हेलीकाप्टर की आवाज जनता को सुनाई दी वह अपना धैर्य खो बैठी और नजदीक से देवगन को देखने के लिए एक दूसरे के ऊपर फांदने लगी। मौके की नजाकत देख फिल्म अभिनेता अजय देवगन के हेलीकाप्टर के पायलट ने वापस उड़ान भरी और पटना वापस हो गए /इस बीच लाठिया खा कर भी अपने चहीते स्टार को न देख पाने की कसक लिए लोग घरों को लौट गए /
