कानपुर। शहर की जानी मानी एक्सप्रेस रोड बाज़ार में पीने के पानी कि किल्लत के विरोध में एक्सप्रेस रोड व्यापार मंडल ने एक दिवसीय धरने का आयोजन किया। धरने में बैठे व्यापारियों ने बताया कि एक्सप्रेस रॉड बाजार में केडीए ने ५०० से अधिक दुकाने ऊंचे दामों पर नीलाम की थीं। केडीए की और से व्यापारियों व खरीदारों की सुविधा के लिए चार अलग अलग स्थानों पर पीने के पानी के बूथ बनाये गए थे लेकिन वह कुछ ही महीनों में खराब होते गए जिसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की गयी लेकिन कोई हल नहीं निकला। अब हालत यह है की पानी के चारों बूथ पूरी तरह सूख चुके है और नल गायब हैं ऐसे में बाजार में आने वाले हज़ारों की संख्या में खरीदारों व स्थानीय दुकानदारों व कर्मचारियों को पानी नहीं मिल पारहा। एक्सप्रेस रॉड बाजार व्यापार मंडल ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस बड़े और अहम बाज़ार में पानी की समस्या को दूर किया जाए।
