aslam khan कानपुर। बाबू पुरवा खटिकाना मे सीवर भराव की समस्या को लेकर इलाके की महिलाओं पुरुषों और बच्चों ने नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।लोगो का कहना है कि पिछले एक महीने से सीवर का पानी गलियों में भरा हुआ है। जिस से मोहल्ले में डायरिया जैसी खतरनाक बीमारियों ने अपने पैर पसार लिए है। मोहल्ले के कई बच्चे और बूढ़े बीमारी की चपेट में भी आ गए।जिनका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।गौरतलब है कि पिछले 4 दिन पहले 14 साल के किशोर दिलशाद की डायरिया की चपेट में आने से मौत हो चुकी है। क्षेत्र में रहने वाले शेखू ने बताया कि समस्या की जानकारी कई बार अधिशासी अभियंता को दी जा चुकी है। लेकिन उनके कान पर जूं तक नहीं रेंगी और समस्या जस की तस बनी हुई है। गलियो में 2-2 फिट ऊपर सीवर के पानी की गन्दगी बजबजा रही है। दिन भर घरो के अंदर दुर्गन्ध फैली रहती है। जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इलाके में रहने वाली ज़ाहिदा खातून ने बताया कि रमज़ान नजदीक है लोगों को साफ़ सुथरा रहकर दिन भर इबादत करनी होती है।लेकिन गन्दगी की इस समस्या के चलते इबादत करना मुमकिन नहीं है। लोगों ने चेतावनी दी की यदि जल्द ही इस पर कोई कार्यवाई नहीं होती तो वो उग्र आंदोलन करेंगे। नगर निगम का घेराव कर हंगामा करेंगे।
