जाजमऊ इलाके में फहली गन्दगी से नाराज़ स्थानीय लोगों ने आज नगर निगम के कृष्णा नगर स्थित जोनल कार्यालय में अधिकारीयों की मेज़ पर कूड़ा उंदेल अपना रोष जताया .स्थानीय पार्षद हाजी शमीम अजाज़ की अगुवाई में सैकड़ों की तादाद में जाजमऊ के स्थानीय लोग ट्रैक्टर में कूड़ा भर कर पहुचे और .हाथों में झाड़ू और कचरा देख कर कार्यालय में मौजूद कर्मचारी भागने लगे तो प्रदर्शन कारियों ने उन्हें घेर लिया और नगर निगम दफ्तर में कोड़ा बिखेरने के साथ वहां मौजूद सभी अधिकारियों की मेजों पर भी कूड़ा बिखेर दिया .जाजमऊ के स्थानीय पार्षद हाजी शमीम आजाद नेतृत्व में लोगों ने नगरनिगम के खिलाफ ज़बरदस्त नारेबाजी की और वहां मौजूद अधिकारियों से इलाके से कूड़ा उठाने और सफाई करने को कहा .दफ्तर में मौजूद ज़िम्मेदारों ने नाराज़ जनता को बड़ी मुश्किल से समझा कर शांत कराया और जल्द ही जाजमऊ गौशाला क्षेत्र से गन्दगी हटाने का आश्वासन दिया .
इस अवसर पर पार्षद शमीम आजाद ने सत्यम न्यूज़ को बताया की वह लगातार नगर निगम को क्षेत्र में गन्दगी होने से अवगत करा रहे थे मगर लापरवाही के चलते नगर निगम अमला कूड़ा नहीं हटवा रहा था लिहाज़ा मजबूर हो कर उन्हों ने खुद ही क्षेत्र में झाड़ू से सफाई की जिसमे क्षेत्रीय लोगों ने सहयोग किया .सफाई के बाद कूड़ा ट्रैक्टर में भर कर कृष्णा नगर स्थित नगर निगम दफ्तर के गैर ज़िम्मेदार अफसरों की मेज़ पर सजा दिया .शमीम ने कहा की घनी बस्ती होने के चलते वहां कूड़े के ढेर लगे थे जिसकी शिकायत लगातार नगर निगम से की गयी मगर पिछले १५ दिनों से कोई भी सफाई नायक वहां झांका तक नहीं नतीजे में वहां कूड़े का अम्बार लग गया और बरसात में महामारी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया जिसे देखते हुए जनहित में मजबूरन ये प्रदर्शन करना पडा.पार्षद ने कहा की आज के प्रदर्शन के बाद यदि इलाके में सफाई नहीं हुई तो इसका अंजाम नगर निगम को भुगतना होगा .
