कानपुर। नगर में मेट्रो प्रोजेक्ट पर केंद्र द्वारा रोक लगाए जाने से नाराज़ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने छावनी विधान सभा के रेल बाज़ार इलाके में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका।कैंट विधान सभा से सपा प्रत्याशी परवेज़ अंसारी व डाक़्टर अभिमन्युं गुप्ता की अगुवाई में सैकड़ों समाजवादी वर्कर्स ने रेल बाजार इलाके में मोदी के पुतले की अर्थी घुमाई।इस दौरान केंद्र सरकार द्वारा कानपुर मेट्रो प्रोजेक्ट को रोके जाने के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी। डा.अभिमन्यु गुप्ता ने पुतले में आग लगाने के बाद कहा कि उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव नज़दीक हैं और मोदी जी अखिलेश सरकार की उपलब्धियों से बौखला गए हैं उन्हें लग रहा है कि यूपी में भाजपा की दाल नहीं गलने वाली इस लिए वह हताशा में आकर उलटे सीधे निर्णय ले रहे हैं और कानपुर में मेट्रो रेल प्रोजेक्ट को निलम्बित किये जाने का यही कारण है। अभिमन्यु ने कहा कि जनता को मालूम हो चुका है कि अखिलेश सरकार अपने सारे वायदे समय से पहले ही पूरे कर चुकी है और वह भाजपा की चालों को समझ चुकी है। उन्हों ने कहा कि मोदी रेल प्रोजेक्ट को लटका कर उसका श्रेय खुद लूटने की फिराक में हैं जबकि लोग हकीकत जान चुके हैं। कहा कि मेट्रो प्रोजेक्ट को रुकवाकर भाजपा अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार चुकी है और आगामी विधान सभा चुनाव में 265 सीटें जीतने का हवाई दावा कर रही है जबकि भाजपा का उत्तरप्रदेश में कोई जनाधार ही नहीं बचा।भाजपा का हाल उत्तर प्रदेश मे दिल्ली और बिहार जैसा होने वाला है। इस अवसर पर कैंट विधान सभा से सपा उम्मीदवार हाजी परवेज़ अंसारी ने कहा कि अखिलेश यादव के नेतृत्व में यूपी विकास के पथ पर तेज़ी से आगे बढ़ रहा है और जनता के सामने सब कुछ साफ़ है अब लोग समझे बूझे नेता और पार्टी को चुने गे या फिर साम्प्रदायिक पार्टी को। परवेज़ ने कहा कि भाजपा को मोदी की ज़िद लेडूबी है और यही कारण है कि उन्हें दिल्ली और बिहार में मुंह की खानी पड़ी।
