कानपुर। नगर में भीषण जल संकट के चलते कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में प्रस्तावित आईपीएल मैचों के विरोध में कानपुर के प्रबुद्ध नागरिक भी उत्तर आये हैं। मैचों में पानी की बर्बादी को रोकने के लिए कानपुर नागरिक मंच ने पद्मश्री गिरिराज किशोर के नेतृत्व में जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे जल संकट के हल के साथ ग्रीन पार्क में आगामी माह में होने वाले आईपीएल मैचों को जन हित में रद कराने की मांग की गयी है। पद्मश्री ने कहा कि एक तरफ शहर की आधी से अधिक जनता बूँद बूँद पानी को तरस रही है जिसके चलते क़ानून व्यवस्था को खतरा उतपन्न होचुका है और इसी को देखते हुए प्रशासन ने धरा १४४ भी लगा रखी है वहीँ आईपीएल मैच में मिनरल वाटर की हज़ारों बोतलें प्यासी जनता के सामने टीवी पर खिलाड़ियों को पीते हुए दिखाया जाएगा जिस से जनता की भावनाएं आहत हों गी। निश्चित तौर पर पानी का संकट है तभी तो जिला अप्रशासन ने धारा १४४ को लागू किया है अब ऐसे में अगर मैच को लेकर कोई बवाल हुआ तो ज़िम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में छोटे भाई नरोना सुरेश गुप्ता प्रकाश पांडेय श्रीमती रीता गुप्ता आदि मौजूद थे।
