कानपुर। सत्तर लाख की आबादी वाले महानगर में आधी से अधिक जनता बूँद बूँद पानी को तरस रही है वहीँ आईपीएल कमिश्नर राजिव शुक्ला का ब्यान की कानपुर में पानी की कोई किल्लत नहीं है पर सपा कार्यकत्री उज़्मा सोलंकी नाराज़ होगयीं और अपने मुठ्ठी भर सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ खाली बाल्टी व चूड़ियाँ लेकर प्रदर्शन करने सरसैया घाट पहुँच गईं। इस अवसर पर उज़्मा ने कहा कि कानपुर में वाकई भीषण जलसंकट है जिसको देखते हुए जिलाप्रशासन ने क़ानून व्यवस्था कायम रखने के लिए धारा १४४ तक लगा राखी है और बेशर्म आईपीएल कमिश्नर राजिव शुक्ला कानपुर में जल संकट न होने की बात कह कर जनता का मज़ाक उड़ा रहे हैं उन्हें जनता की प्यास से ज़्यादा अपने मैच से होने वाले मुनाफे की भूख है। उज़्मा ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जल संकट को देखते हुए ग्रीन पार्क में होने वाले आईपीएल मैचों को रद किया जाए। इस अवसर पर राधा मुमताज हुसना कंवलजीत सिंह बन्टी हिना जाहिरा सरस्वती देवी राहुल यादव मोहित शुक्ला रोहित आदि मौजूद रहें।
