आगरा/पूर्व उप प्रधानमन्त्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण अडवानी ने दादरी पर पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रया ज़ाहिर करते हुए प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी पर इशारों से हमला करते हुए कहा कि वह अगर दादरी कांड पर मुंह खोलेंगे तो अटल जी नाराज़ हो जाएँ गे /आगरा में पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय राजकुमार सामा की आत्म कथा ‘’मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी ‘’’का विमोचन करते हुए अडवानी ने कहा की उन्हे किसी पद की लालसा नहीं है वह तो व्यक्ति निर्माण करना चाहते हैं /उन्हों ने यह भी कहा की मै ने न्नना जी देशमुख ,पंडित दीं दयाल उपाध्याय और अटल बिहारी बाजपाई से बहुत कुछ सीखा है /अडवानी ने कहा की केंद्र सरकार में बहुत सी खामियां है जिन्हें दूर किया जाना ज़रूरी है /आगे कहा की स्वामी विवेकानन्द ने शिकागो की धर्म संसद में दिए गए अपने संबोधन से दुनिया में भारत का मान बढ़ाया था ,वह जब भारत आये तो कहा था कि मेरी चाह यह नहीं की दुनिया भारत के धर्म और विचारों को श्रेष्ठ माने मै तो एक ऐसा यंत्र बनना चाहता हूँ जिस से चरित्रवान व्यक्तियों का निर्माण हो/ अडवानी ने कहा की दो साल पहले तक कोई सोच भी नहीं सकता था की देश में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बने गी ,ये कामयाबी मिली है लेकिन हमे अभी बहुत कुछ करना बाक़ी है /