कानपुर.snn .abu obaida .परमट निवासी नौजवान वकील विकास सिंह उर्फ़ विक्की ठाकुर पर आज सुबह डी ए वी कालेज के पास अज्ञात बन्दूक धारियों ने गोलियों की बौछार कर दी .विकास अपनी मोटर साइकल से कचहरी जा रहे थे ,तभी कोतवाली थाना क्षेत्र के डी ए वी कालेज तिराहे पर बाइक सवार दो युवकों ने उनपर गोलियां बरसाईं सरेआम गोलीबारी से वहाँ भगदड़ मच गयी .विकास की पीठ और सीने में गोलियां लगी हैं .इस दुस्साहसिक वारदात के बाद अपराधी हवा में गोली चलाते हुए फरार हो गए .गोली लगने से घायल युवा वकील को स्थानीय लोग पास के अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताते हुए रीजेंसी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया .घटना की जानकारी होते ही पास ही स्थित कानपुर कचहरी से भारी संख्या में वकील घटनास्थल पहुचे जब तक लहुलुहान वकील को अस्पताल लेजाया जा चुका था .आक्रोशित वकीलों ने कचहरी में काम काज ठप कर दिया और रेजेन्सी अस्पताल पहुच कर साथी का हाल चल लिया .इस बीच कोर्ट परिसर के बाहर सभी दुकाने और खाने पीने के होटल बंद करा दिए गए .भीड़ भाड़ वाली जगह पर गोलीबारी की घटना के बाद कोतवाली सी ओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुचा और मामले की जानकारी ली ,इसी बीच नाराज़ वकीलों को पुलिस ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया .सीओ कोतवाली जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया की वकील पर हमले के पीछे के कारणों का पता किया जा रहा है चूँकि घायल की हालत नाज़ुक है इस लिए सही जानकारी नहीं मिल पा रही है ,अनुमान लगाया जा रहा है की किसी से ज़मीन के लेनदेन का विवाद हो सकता है .गोली लगने से घायल विकास के घर वाले भी नहीं बता पा रहे की उसपर हमला क्यूँ हुआ जबकि उसका व्यवहार लोगों के साथ अच्छा है .पुलिस का कहना है की घटना के पीछे के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.