amir kirmani .hardoi.: हरदोई-अवैध खनन में संलिप्त हरदोई के थानाध्यक्ष हरियावां की एक स्थानीय ग्रामीण पत्रकार द्वारा SDM हरदोई से शिकायत किये जाने पर फोन पर पत्रकारों को गालियां सुनाते हुये so हरियावां राकेश गुप्ता
so मनमानी करने के लिए प्रसिद्ध है ।
एक चैनल ने कल ही एक रेप पीड़िता को धमकाने के आरोप की खबर चलायी थी । सुनिए क्या कहते है so साहब
इसी थानेदार ने पिछले दिनों हरदोई के सांसद अंशुल वर्मा के साथ अपने थाने में अभद्रता की थी।
इसके बाद बीजेपी कार्याकर्ताओं ने उसी समय थाने का घेराव किया था।
राज्यपाल से मिलकर उनको ज्ञापन भी दिया था और लोकसभा में सांसद के खिलाफ हुए विशेषाधिकार हनन का मुददा भी उठाया था लेकिन प्रदेश में सपा की सरकार होने के कारण आज तक उनके खिलाफ कुछ नही हुआ और वो पद पर बना हुआ है।