abu obaida कानपुर। बेकन गंज के पेच बाग़ निवासी ७८ वर्षीय चमड़ा व्यापारी जनाब अब्दुल क़दीर क़ुरैशी का लंबी बीमारी के बाद बीती रात लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में निधन हो गया। मरहूम इबादत गुज़ार और नेकदिल इंसान थे। जनाब क़दीर अपने पीछे भरा पुरा परिवार छोड़ गए। सोमवार की रात मरहूम ने अस्पताल में अपनी आखरी सांस ली। उनके इन्तेक़ाल की खबर कानपुर पहुँचते ही पेचबाग स्थित निवास पर शोकाकुल लोगों का तांता लग गया। आज सवेरे हज़ारों की संख्या में लोगों ने नमाज़े जनाज़ा में शिरकत की उनहे ईदगाह के सामने चमड़ा मंडी क़ब्रिस्तान में सुपुर्दे ख़ाक किया गया।कई वर्षों से विभिन्न पत्र पत्रिकाओं से जुड़े उनके बड़े बेटे रियाजुल क़दीर ने बताया कि क़दीर साहब को इलाक़े में लोग सम्मान में बाबूजी कहते थे और वह भी सब को सम्मान देते थे।क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि बच्चों को प्यार करने वाली एक अज़ीम शख्सियत हमारे बीच से रुखसत होगयी।
