कानपुर.snn.आम आदमी पार्टी की कानपुर इकाई आगामी ५ जुलाई को हलिम डिग्री कालेज में रोज़ा इफ्तार का आयोजन करे गी .यह जानकारी आप नेता और प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी वरिष्ठ नेत्र सर्जन डा.मेह्नूद रहमानी ने सिविल्लाइंस के एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेस वार्ता में दी .डाक्टर रहमानी ने बताया की आम आदमी पार्टी का ये कानपुर में पहला रोज़ा इफ्तार कार्यक्रम है जिस में पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रदेश प्रभारी डा.संजय सिंह .राष्ट्रिय प्रवक्ता कुमार विश्वास ,जरनैल सिंह .दिल्ली से विधायक आसिम खान ,आशीष खेतान ,आदि शरीक होंगे.इसके अलावा कानपुर से पार्टी के कार्यकर्ता और अन्य लोगों को इफ्तार में शामिल होने की दावत दी गयी है .डा.रहमानी ने बताया की ये एक गैर राजनीतिक प्रोग्राम है इसका मकसद सिर्फ रोज़ेदारों को रोज़ा खुलवाना और आपसी मेल मिलाप बढ़ाना है ,ये पूछे जाने पर की अगर ये गैर राजनितिक प्रोग्रामी है तो पार्टी के बड़े नेता क्यूँ आ रहे है तो उन्हों ने कहा की शिष्टाचार के नाते इफ्तार की दावत दी गयी जिसे कई पार्टी नेताओं ने कुबूल कर के आने की हामी भर दी इसे राजनीति से न जोड़ें .
