कानपुर/ snn २०१७ में यूपी के होने वाले विधान सभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की नब्ज़ टटोलने के लिए आम आदमी पार्टी का राज स्तरीय सम्मलेन आगामी १० अक्टूबर को बाराबंकी जनपद के टाउन हाल में आयोजित किया जा रहा है /यह जानकारी देते हुए आप पार्टी के जिला संयोजक अरविन्द कटियार ने पत्रकारों को बताया की अवध प्रान्त के इस सम्मलेन में २१ जिलों के कार्यकर्ता शामिल होंगे उन्हों ने यह भी बताया की सम्मलेन का उदघाटन आप पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह करें गे तथा मुख्य अतिथि के रूप में आशुतोष प्रमुख रूप से शामिल होंगे / अरविन्द कटियार ने बताया की सम्मलेन में पार्टी के दिग्गज नेता न सिर्फ कार्यकर्ताओं को भविष्य की राजनीती का मूलमन्त्र बताएं गे बल्कि वार्ड स्तर पर संगठन को कैसे अंतिम रूप दिया जाए इसका भी प्रशिक्षण दें गे /उनका यह कहना है दिल्ली में आप पार्टी की सरकार बनने के बाद पूरे देश में पार्टी के प्रति आम जनता का आकर्षण बढ़ा है जिसे देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि २०१७ में होने वाले विधान सभा चुनाव में सभी ४०२ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे गी /