कानपुर।आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बिरहाना रोड स्थित प्रसिद्ध तपेश्वरी मंदिर के पास से जबरन हैण्ड पम्प व सबमर्सिबल पम्प हटवाए जाने के विरोध मेंजम कर प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन से मंदिर और आसपास के हैण्डपम्पों और पानी के अन्य स्रोतों को उपलब्ध कराये जाने की मांग की। पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि मंदिर में रोज़ाना हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं जिन्हे पीने का पानी व अन्य ज़रूरतों के लिए पानी इन्ही हैण्डपम्पों से मिलता था लेकिन क्षेत्र के कुछ गुंडों ने अपने निजी फायदे के लिए मंदिर के सामने और आसपास लगे हैण्ड पम्पों को जानबूझ कर पहले खराब किया और फिर उन्हे सूखा घोषित कर साज़िश के तहत हटवा दिया। कुछ लोगों ने चन्दा करके ंबंवने की कोशिश की तो उन्हे धमका कर खामोश कर दिया गया। आम आदमी कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से अविलम्ब इस समस्या के समाधान की मांग की है।प्रदर्शनकारियों ने कहा कि भीषण गर्मी का मौसम शुरू होचुका है और दूरदराज़ से आने वाले श्रद्धालु प्यासे घूम रहे हैं वहीँ इन श्रद्धालुओं से पीने के पानी का मुंह माँगा दाम वसूला जारहा है जो क़तई बर्दाश्त नहीं किया जाये गा। प्रदर्शन में विजय अवस्थी शिवनाथ भारत राजयोगी अजित खोटे अदि शामिल थे।
