कानपुर। शहर में भीषण जलसंकट के चलते विभिन्न राजनितिक व सामजिक संगठन रोज़ प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमे अब आम आदमी पार्टी भी शामिल होगयी।बड़े चौराहे पर दोपहर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जल संकट को हल करने के लिए ज़ोरदार प्रदर्शन किया। आप कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि गर्मी में हमेशा जल संकट होता है लेकिन इस बार पैदा हुआ संकट भारत अफसरों की देन है जिन्हों ने शहर भर में बिछाई गयी पानी की लाइनों को डलवाने में जम कर रिश्वत खायी और ठेकेदारों ने ज़मीन के अंदर टूटी लाइने डाल दीं जिसका नतीजा हैकी शहर वासियों तक पानी नहीं पहुँच पारहा। प्रदर्शन कार्यों इन आरोप लगाया कि जलसंकट का कारण जल संस्थान व जलकल विभाग है जो सिस्टम को ठीक नहीं करता और जो हैण्डपम्प लगे हैं उन्हें जानबूझ कर खराब करवाता है और फिर उन्हें दोबारा चालु करवाने के नाम पर माल बनाया जाता है। एक वक्ता जेएनएनयूआरएम के तहत शहर भर में सैकड़ों किलोमीटर पानी के पाइप डाले गए थे योजना पूरी भी हुए कई साल होगये लेकिन जनता पहले प्यासी और परेशान है जिसका कारण पाइप डाले जाने वाली योजना में जम कर लूटपाट है। प्रदर्शनकारियों ने आईपीएल मैचों पर भी सवालिया निशाँ लगाते हुए कहा कि प्यासी जनता के साथ ये भद्दा मज़ाक होगा। एक मैच में मैदान तैयार करने के लिए तीन लाख लीटर पानी की खपत होती है जो प्यासे लोगों के काम आ सकता है। प्रदर्शन में विनय अवस्थी राजिव श्रीवास्तव अनिल गुप्ता विनीत मिश्रा आदि मौजूद थे।
