abu obaida 98380 33331 कानपुर/ आल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन का ३८वा राष्ट्रीय सम्मलेन हलीम कालेज ग्राउंड पर संपन्न हुआ/ शहर काजी मौलाना आलम राजा खान नूरी की सरपरस्ती में आयोजित इस विशाल सम्मलेन में हज़ारों की संख्या में घोसी बिरादरी के लोगों ने देश के अलग अलग प्रान्तों से आकर शिरकत की/ इस अवसर पर अल इंडिया मुस्लिम घोसी एसोसिएशन की ओर से मुसलमानों के अति पिछड़े घोसी समाज के उत्थान के लिए १३ सूत्रीय मांगों के प्रस्ताव पर चर्चा की गयी जिसे शीघ्र ही केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को भेजा जाए गा/ प्रस्ताव में मुख्य रूप से घोसी समाज को मिलने वाले आरक्षण ,दूध की सप्लाई में आने वाली दिक्कतें ,पशु पालन के लिए जगह और चारे की कमी पर वक्ताओं ने अपने विचार और सुझाव रखे /इस अवसर पर एसोसिएशन के कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मोहम्मद वसीक ने अपने संबोधन में कहा की पूरे देश में घोसी समाज की आबादी लगभग ढाई करोड़ है और वह मुसलामानों की पिछड़ी जातियों में शामिल है जिसकी उपेक्षा हर दौर में हुई है /उन्हों ने कहा की करोड़ों लोगों तक ज़िम्मेदारी से घर घर दूध सप्लाई करने वाली कौम आज पिछड़ी हुई है /हाजी वसीक ने कहा की हालांकि घोसी बिरादरी को मुसलामानों की अति पिछड़ी जाती होने के नाते आरक्षण प्राप्त है लेकिन सरकारी उपेक्षा और दुर्भावना के चलते समाज आरक्षण के लाभ से वंचित रह जाता है कहा की आरक्षण के बावजूद घोसी समाज को समय से सर्टिफिकेट नहीं मिलता जिस से सरकारी लाभ नहीं मिल पाता/ हाजी ने आगे कहा की जागरूक हो रहा घोसी समाज केंद्र व राज्य सरकारों से पशुपालन के लिए भूमि ,चारे ,सरकारी वित्तीय सहायता ,ग्रामीण इलाकों में गोबर गैस प्लांट के लिए भूमि आदि सहित १३ मांगों को शीग्र ही भेजे गा /
सम्मलेन में कुछ ख़ास
घोसी समाज ने आज इस सम्मलेन में संकल्प लिया की शादी व अन्य आयोजनों में बैंड बाजा ,डीजे आदि पर फजूल पैसा खर्च करने के बजाये उस पैसे से गरीब लड़कियों की शादियाँ करेगा वहीँ बिरादरी में सामाजिक मुद्दों से जुड़े छोटे मोटे विवादों को बिरादरी की स्थानीय इकाइयों में चयनित लोग ही हल करें गे जिस से समाज के लोगों को पुलिस व अदालत के झंझट से काफी हद तक राहत मिले गी
हाजी वसीक ने कहा की देश में ढाई करोड़ की आबादी वाले घोसी समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए विधान सभा ,विधान परिषद् ,लोकसभा व राज्यसभा में उचित भागीदारी के लिए सरकार को ठोस पहल करनी चाहिए /
इस मौके पर शहर क़ाज़ी आलम राजा खान नूरी साहब ने कहा की सदियों से घोसी समाज लोगों के घरों तक दूध पहुंचा कर खिदमत कर रहा है उसे वह सम्मान नहीं मिला जिसका वह हक़दार है /काजी साहब ने कहाकि मुसलमानों के इस अति पिछड़े वर्ग को उसकी आबादी के हिसाब से सरकारों को हिस्सेदारी देनी चाहिए जिसे अब तक वह सिर्फ एक वोट बैंक समझ कर इस्तेमाल करती रही है/सम्मलेन की समाप्ति पर मौलाना आलम राजा खान नूरी ने देश और दुनिया में अमन चैन की दुआएं मांगी