10-06-2013, लखनऊ। उपभोक्ताओं से लेकर राजनीतिक दलों के तमाम विरोध के बीच उत्तर प्रदेश में बिजली की बढ़ी हुई दरें सोमवार से लागू हो गईं। बिजली की दरों में औसतन 1029 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है जबकि घरेलू बिजली की दर में सर्वाधिक 26 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा घोषित नई दरें पहले ही समाचार पत्रों में प्रकाशित कर दी गई थीं। उत्तर प्रदेश विद्युत निगम (यूपीपीसीएल) के प्रबंध निदेशक एपी मिश्र के मुताबिक, बिजली की बढ़ी हुई दरें सोमवार 10 जून से लागू हो गई हैं। गौरतलब है कि बिजली की दरों में बढ़ोतरी का विरोध शुरु हो चुका है। राज्य के लगभग सभी विपक्षी दल बिजली की बढ़ी दरों का विरोध कर उसे तत्काल वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं। बीजेपी कई दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रही है। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद भी विरोध में आंदोलन चला रही है।
