लखनऊ: 04 जून, 2015 उन्नाव के जिला आबकारी अधिकारी, आबकारी निरीक्षक, प्रधान आबकारी सिपाही तथा चार आबकारी सिपाही तत्काल प्रभाव से निलम्बित.उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव के निर्देश पर उन्नाव जनपद के जिला आबकारी अधिकारी सहित एक आबकारी निरीक्षक, एक प्रधान आबकारी सिपाही तथा चार आबकारी सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। उन्नाव में जहरीली शराब के सेवन से हुई लोगों की आकस्मिक मृत्यु पर कड़ा रुख अपनाते हुए मुख्यमंत्री ने इस हादसे के लिए जिम्मेदार कार्मिकों को निलम्बित करने के निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में शासन द्वारा उन्नाव के जिला आबकारी अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी, आबकारी निरीक्षक श्री गिरीराज सिंह, प्रधान आबकारी सिपाही श्री राज बहादुर एवं चार आबकारी सिपाहियों को निलम्बित किया गया है। शासकीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही व उदासीनता बरतने के कारण इन्हें निलम्बित किया गया है।